डीएम ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जानी कोरोना की स्थिति

डीएम ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जानी कोरोना की स्थिति

मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंट्रोलरूम का निरीक्षण करते हुए जिले में कोरोना की स्थिति जानी और चिकित्सकों व स्वास्थयकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीएम सेल्वा कुमारी जे जनपद में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित होने के बावजूद भी पूरी तरह से सक्रिय रहते हुए निरंतर सजगता बरत रही है। बुधवार को डीएम कलेक्ट्रेट में कोरोना नियंत्रण के लिए स्थापित किये किये गये कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर उन्होंने जिले में कोरोना केसों की स्थिति प्राप्त कर मुजफ्फरनगर मैडिकल काॅलेज में कोरोना के उपचार के लिए भर्ती कराये गये लोगों से बातचीत कर वहां पर मिल रहे उपचार और सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोविड-19 कंट्रोल रूम में काम कर रही डॉक्टरों की टीम व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और पूछा कि किसी तरह की कोई मरीजों से बात करने में प्रॉब्लम तो नहीं आ रही है। निरीक्षण के बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे कोविड-19 कंट्रोल रूम में काम कर रहे डॉक्टरों व कर्मचारियों के काम से संतुष्ट नजर आई। आपको बता दें जिले में कोरोना आगमन के साथ की स्थापित किया गया कोविड-19 कंट्रोल रूम निरंतर काम कर रहा है।

स्थापना के बाद से ही डीएम सेल्वा कुमारी जे लगभग रोजाना ही सुबह, दोपहर और शाम तीनों समय कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करती है और कर्मचारियों को दिशा निर्देश देती है। निरीक्षण करते समय डीएम द्वारा पूरे दिन की कोविड-19 की अपडेट भी कर्मचारियों से जाती है। इस समय दिन-प्रतिदिन जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है।








epmty
epmty
Top