प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए DM ने की अफसरों संग मीटिंग

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए DM ने की अफसरों संग मीटिंग

मुजफ्फरनगर। वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के साथ एक बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। जनपद मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आच्छादित है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा संशोधित ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान प्रभावी है तथा वर्तमान में दिल्ली की ए.क्यू.आई. 400 से अधिक होने के कारण वायुगुणवत्ता प्रबन्ध आयोग द्वारा Stage-III को लागू कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियन्ता एवं अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं समस्त स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत विभिन्न उत्तरदायी विभागों को वायु प्रदूषण नियंत्रण के सम्बन्ध में ठोस कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित नगरपालिका परिषद के अधिकारियों को लैण्डफिल साइट्स व अन्य स्थानों पर कूड़ा जलाये जाने की घटनाओं पर रोकथाम लगाने, दोषियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही किये जाने, हैवी ट्रैफिक वाली सड़कों पर समयबद्ध रूप से पानी का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गये। औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उद्योगों पर सतत् निगरानी बनाये रखने तथा प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग पूर्णतया बन्द कराये जाने हेतु उद्योगों का निरन्तर निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये तथा अवैध रूप से संचालित उद्योगों पर कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग को प्रदूषण फैला रहे वाहनों का संचालन बन्द कराये जाने तथा उन पर भारी जुर्माना अधिरोपित करने तथा 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल चालित वाहनों को जब्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि सड़कों के निर्माण से धूल की रोकथाम के लिए निरन्तर पानी का छिड़काव कराया जाये तथा निर्माण स्थलों पर एन्टी स्मॉग गन की स्थापना की जाये। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा शहर में 5,000 वर्गमीटर से अधिक के निर्माणाधीन कार्यो में नियमानुसार एन्टी स्मॉग गन की स्थापना निर्माण एजेन्सियों द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनुपालन न किये जाने वाली संस्थाओं के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने आदि की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। विद्यालयों में छात्रों को वायु प्रदूषण के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने एवं इस सम्बन्ध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आयोग द्वारा निर्धारित सिटिजन चार्टर का प्रचार-प्रसार किया जाये।

अन्त में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण एवं जनपद को स्वच्छ रखने हेतु सभी विभागों को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करने हेतु कहा गया। उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए जनपद में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु अपने स्तर पर भी योगदान करने का आह्वान किया गया।

epmty
epmty
Top