सेंटर संचालित ना होने के पर डीएम ने की कड़ी नाराजगी व्यक्त

सेंटर संचालित ना होने के पर डीएम ने की कड़ी नाराजगी व्यक्त

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ नगर निकायों में बनाये एम०आर०एफ०(मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर)के संचालन के संबंध में समीक्षा की गई।

बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एम०आर०एफ० सेंटर अब तक संचालित ना होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।साथ ही समस्त अधिशासी अधिकारियों को इसी माह एम०आर०एफ० सेंटर का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिससे नगर निकायों से प्राप्त होने वाले सूखे कूड़े को अलग-अलग क्या जाएगा।जिससे नगर निकाय की आय में वृद्धि तथा नगर निकायों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ-साथ कूड़े का ढेर भी जमा नहीं होगा।बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कनेक्शन से संबंधित कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारियों को सभी थानों में महिला शौचालय निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के भी निर्देश दिए। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह,अवर अभियंता,विद्युत विभाग के अधिकारी सहित समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद रहें।

epmty
epmty
Top