निर्माण की प्रगति पर DM ने जताई नाराजगी- लगाई कड़ी फटकार

निर्माण की प्रगति पर DM ने जताई नाराजगी- लगाई कड़ी फटकार

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में पाइप पेयजल योजनाओं व आर.आर.सी सेंटर(कूड़ा निस्तारण प्लांट) के निर्माण कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अवगत कराया गया कि कुल 51 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जिनमें आर.आर.सी सेंटर बनने हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने एसडीएम से संपर्क कर भूमि आवंटित कराएं। मात्र लेखपाल और प्रधान अपने स्तर से सुरक्षित भूमियों का अनाधिकृत आवंटन न करें। बैठक में निर्देशित किया गया कि एसडीएम देख लें और नियमानुसार भूमियों का आवंटन करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पाइप पेयजल जल योजना की समीक्षा करते हुए पानी की टंकी निर्माण की प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित को कड़ी फटकार लगाई और निर्देशित किया कि उचित स्थान पर टंकी बने जनहित में कार्य हो ना कि ग्राम प्रधानों की आपसी राजनीति में विकास कार्य बाधित हो। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों को जिन भूमियों पर लेखपाल और ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से अनाधिकृत कब्जे उन पर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शंभू नाथ तिवारी, अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार, समस्त एसडीएम, समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत व तहसीलदार मोजूद रहें।

epmty
epmty
Top