बैठक में सख्त दिखाई दिए DM- विकास कार्यक्रमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बैठक में सख्त दिखाई दिए DM- विकास कार्यक्रमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी शामली श्री रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज सीएम डैश बोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में आधी अधूरी तैयारी के साथ आने वाले कई विभागों को कड़ी फटकार लगाते हुए पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में आने की हिदायत दी। वहीं संबंधित विभागों जिसमें ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग,खंड विकास अधिकारी ऊन, बेसिक शिक्षा अधिकारी,डीपीआरओ व स्वास्थ्य विभाग में साथ अलग से बैठक करने के निर्देश दिए।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की विभाग वार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सीएम डैश बॉर्ड पर दर्शाया गया डाटा को चेक करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन विभागों की प्रगति कम पाई गई उन विभागों को विशेष अभियान चलाकर कार्य योजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम में इच्छुक लाभार्थी को सुपुर्दगी में गोवंश देने के निर्देश दिए। साथ ही शत प्रतिशत टीकाकरण के भी निर्देश दिए।

बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पूर्ण आवास की जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में श्रम विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सबसे खराब प्रगति पर फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि दिये गये निर्देशों के अनुपालन किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ हरेंद्र द्वारा सीएम डैश बोर्ड के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई बताया गया कि सभी विभागों का डाटा उनके विभाग द्वारा फीड किए गए डाटा को उनके पोर्टल से सीधे उठता है जो जनपद वार पोर्टल पर प्रदर्शित हो जाता है। उन्होंने बताया कि इसी डाटा के आधार पर जनपद की विभागवार रैंकिंग तय होती है। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, डीएफओ जगदेव सिंह,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ हरेंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल सहित समस्त संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top