मण्डलायुक्त और DIG को मुजफ्फरनगर में मिली चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई तारीफ

मण्डलायुक्त और DIG को मुजफ्फरनगर में मिली चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई तारीफ

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मण्डलायुक्त डा0 लोकेश एम0 व डी0आई0जी0 सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह वं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज शिव चौक पर पहुचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर कांवड मार्ग की व्यवस्था को देखा। कावंड मार्ग का निरीक्षण कर मंडलायुक्त और डीआईजी ने मुजफ्फरनगर में मिली चाक-चौबंद व्यवस्था की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना हमारा कर्तव्य है, और कहा कि किसी भी कांवड यात्री को कोई भी परेशानी ना होने पाये। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी तत्पर है। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना शासन की प्राथमिकताओ में है। इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।


मण्डलायुक्त (सहारनपुर) ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कांवड मार्ग की व्यवस्था व मैडिकल कैम्प, पेट्रोलिंग व अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है तथा यहां किसी भी प्रकार की कोई कमी नही पाई गयी, यहां पर प्रशासन द्वारा पूरे मनोबल से अपने कर्तव्यो का निरवहन किया जा रहा है।

डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आज मैने स्वम शिव चौक पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है, बड़ी ही शानदार व्यवस्था के साथ शिव भक्त अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं, आगे 2 दिन डाक कावड़ चलेगी, डाक कावड़ तेजी से निकलती है, मेरा सभी शिव भक्तों से अनुरोध है एक तो स्पीड को कंट्रोल रखें और दूसरा जो टू व्हीलर पर हैं वह सर पर हेलमेट लगाकर चलें ताकि किसी भी दशा में कोई ज्यादा नुकसान ना हो, जब तक शिव रात्रि तक पूरी कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न नहीं हो जाती तबतक पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट है।

अधिकारियो ने आज शिव चौक पर बनाये गये कांवड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top