जिलाधिकारी ने आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु आयोजन के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु आयोजन के दिए निर्देश

शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में अष्टम आयुर्वेद दिवस के आयोजित करने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आगामी आयुर्वेद दिवस के आयोजन हेतु दिशा निर्देश देते हुए आयुर्वेद दिवस के माध्यम से आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु विद्यालयों/महाविद्यालयों में आयुर्वेद सम्बन्धी औषधीय उपवन विकसित किये जाने, चित्रकारी प्रतियोगिता एवं विभिन्न नवाचारों पर प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन आदि के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के किसानों के मध्य राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधीय पौधों की खेती विषयक विशेष सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करने अतिरिक्त संसाधन के रूप में औषधीय पौधों की खेती, हर्बल कीट नियंत्रण की आयुर्वेदिक विधियों के बारे में भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जनस्वास्थय के लिये आयुर्वेद स्वास्थ्य को बढावा देने में जन भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। इस दृष्टि से लोगों में संतुलित जीवन शैली उचित खानपान, व्यायाम आदि को बढावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य एवं औषधियों के विषय में जनसामान्य को परामर्श देने हेतु आयुष की समस्त विधाओं (आयुर्वेद / यूनानी / होम्योपैथी) के माध्यम से कार्य किया जायें। जनपद स्तर पर अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु आयुर्वेद विधा के प्रचार प्रसार हेतु प्रतिदिन में आयुर्वेद से सम्बन्धित लेख प्रकाशित किया जायें। उक्त आयुर्वेद दिवस हेतु प्रयोग किये जाने वाले लोगो (LOGO) थीम, आई०ई०सी० सामग्री आदि के लिये http://ayurvedaday.org.in/downloads/ से सहायता प्राप्त की जा सकती है। उक्त का संज्ञान लेतु हुए जनपद में अष्टम आयुर्वेद दिवस 10 नवम्बर 2023 को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए कार्यक का सफलता पूर्वक आयोजन एंव तत्सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों एवं जनसहभागिता का विवरण http://ayurvedaday.org.in/ पोर्टल पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक जनार्दन सिंह शाक्य, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी कु0 कोमल, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ विधु शेखर एवं समिति के नोडल अधिकारी/सदस्य सचिव क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शामली डॉ इसमपाल आदि अधिकारी मौजूद रहें।

epmty
epmty
Top