संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होगा एक अक्टूबर से- डीएम डीके सिंह

संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होगा एक अक्टूबर से- डीएम डीके सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश देते हुए जिला प्रशासन ने कहा है कि इस काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान का माइक्रो प्लान प्रत्येक दशा में 29 सितम्बर तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को अवश्य उपलब्ध करा दें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक एंव संचारी रोग अभियान में संबंधित समस्त अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सभी गांव में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई तथा एंटी लारवा का छिड़काव होना चाहिये । कहीं भी जलभराव न हो। जला हुआ मोबिऑयल हो तो उसे इकट्ठा कर जलभराव वाले स्थान पर छिड़काव करें जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

वार्ता

epmty
epmty
Top