कलेक्टर ने दिया अल्टीमेटम- अगर नहीं हुआ भुगतान तो की जायेगी कार्यवाही

कलेक्टर ने दिया अल्टीमेटम- अगर नहीं हुआ भुगतान तो की जायेगी कार्यवाही

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज किसानों के पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2021-22 का प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जानी गई। जिसमें जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शामली चीनी मिल द्वारा 374.67 करोड़ के सापेक्ष 115.67 करोड का भुगतान किया है। इसके अलावा ऊन चीनी मिल द्वारा 337.00 करोड के सापेक्ष 161.29 एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 439.99 करोड़ के सापेक्ष 199.35 करोड का भुगतान किया है। बैठक में पेराई सत्र 2021-22 के भुगतान की स्थिति को देखकर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों चीनी मिलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि वे पेराई सत्र 2022-23 के संचालन से पूर्व पेराई सत्र 2021-22 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि पेराई सत्र 2022-23 के संचालन से पूर्व पेराई सत्र 2021-22 का भुगतान पूर्ण नहीं किया जाता है तो आगामी सुरक्षण में भुगतान न पूर्ण करने वाली चीनी मिलों का गन्ना क्षेत्रफल काटने की संस्तुति कर दी जायेगी। साथ ही चीनी मिल प्रबन्धन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा तीनों चीनी मिलों को निर्देशित किया गया है पेराई सत्र 2022-23 हेतु रिपेयर एवं मेटिनेंस का कार्य दिनांक 15.10.2022 तक पूर्ण कर लिया जाये तथा अक्टूबर 2022 के अन्तिम सप्ताह में प्रत्येक दशा में पेराई सत्र 2022-23 का संचालन सुनिश्चित किया जाये। बैठक में आगामी पेराई सत्र 2022-23 में देय गन्ना मूल्य के भुगतान को नियमानुसार करने हेतु गत तीन वर्ष के कुल गन्ना मूल्य भुगतान का तिहाई के बराबर सी.सी.एल. का आवेदन बैकों को प्रस्तुत करें एवं उक्त के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी, शामली के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करना सुनिश्चित करें जिससे उक्त के सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सकें।

बैठक में विजय बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी,शामली एवं चीनी मिल शामली से प्रदीप कुमार असिस्टेंट वाईस प्रेसीडेन्ट, के.पी. सरोहा ए.जी.एम. एवं विजित जैन सहायक एकाउन्ट हेड चीनी मिल ऊन से डा. कुलदीप पिलनिया, महा प्रबन्धक (गन्ना), विक्रम सिंह, एकाउन्ट हेड तथा चीनी मिल थानाभवन से जी.वी. सिंह, यूनिट हेड एवं सुभाष बहुगुणा, एकाउन्ट हेड उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top