24 घंटे में बदला फैसला- इनकी जगह कौशलराज शर्मा फिर बने डीएम

24 घंटे में बदला फैसला- इनकी जगह कौशलराज शर्मा फिर बने डीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की गए 13 आईएएस अफसरो के तबादलों में 24 घंटे के भीतर ही फेरबदल करते हुए एक बार फिर से आईएएस अधिकारी कौशलराज शर्मा को वाराणसी के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है। इस पद पर स्थानांतरित किए गए एस राजलिंगम पहले की तरह कुशीनगर के जिलाधिकारी बने रहेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले की गए थे। जिनमें वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी एवं वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को शासन की ओर से प्रयागराज का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया था। उनके स्थान पर कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया था।

लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात यह फैसला लिया है कि आईएएस अधिकारी कौशलराज शर्मा अभी वाराणसी के जिलाधिकारी बनने रहेंगे। शासन में तीन आईएएस अफसरो के तबादले कर दिए हैं। वही गुरुवार की देर रात किए गए तबादलों में से दो अफसरों के ट्रांसफर निरस्त कर दिए हैं। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का आयुक्त प्रयागराज मंडल के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। अब वह वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। इसी तरह वाराणसी के जिलाधिकारी के पद पर तबादला कर भेजे गये एस राजलिंगम का तबादला भी शासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है जिसके चलते वह कुशीनगर के जिलाधिकारी बने रहेंगे।

आईएएस अफसर रविंद्र कुमार प्रथम जो उन्नाव के जिलाधिकारी पद से हटाकर कुशीनगर के जिलाधिकारी बनाए गए थे, उन्हें अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद पर तैनाती दी गई है।

epmty
epmty
Top