आजादी का जश्न-धूमधाम से मनेगा चोरा चोरी महोत्सव

आजादी का जश्न-धूमधाम से मनेगा चोरा चोरी महोत्सव

मुजफ्फरनगर। एक साल तक जनपद में निरंतर देश की आजादी का जश्न मनाया जायेगा। इस दौरान शहीद स्मारक और शहीदों की प्रतिमाएं रंग-बिरंगी रोशनी से नहाई रहेंगी। लोगों को आजादी के लिए किये गये संघर्षो की गाथाएं बताई जायेंगी।

शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रशासन द्वारा 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 तक चोरा चोरी महोत्सव शहर के मेरठ रोड पर नुमाईश मैदान स्थित शहीद स्मारक व जनपद के सभी राष्ट्रीय स्मारकों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। आजादी के संघर्ष की मुख्य गाथाओं में शामिल चोरा चोरी कांड को अब चोरा चोरी महोत्सव के नाम से शासन द्वारा मनाने का प्रशासन को दिशा निर्देश जारी हुआ है। यह चोरा चोरी कांड 4 फरवरी को हुआ था, जिसे अब उत्तर प्रदेश सरकार चोरा चोरी महोत्सव के नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित करके मनाएगी।


चोरा चोरी महोत्सव को मनाने का प्रयोजन सरकार का युवाओं में अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा भरते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने का है। मुजफ्फरनगर में चोरी चोरा महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गयी है। इस कार्यक्रम को भव्य कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को सौंपी गयी है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा चोरा चोरी शताब्दी महोत्सव मनाने के लिए नगरपालिका अधिकारियों को बुलाकर दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार के साथ एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट भी मौजूद रहे।


epmty
epmty
Top