फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा बलरामपुर के गुनाहगारों पर केस

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा बलरामपुर के गुनाहगारों पर केस

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि बलरामपुर जिले के गैसडी थाना क्षेत्र मे हुए गैंगरेप कांड का विचारण फास्ट ट्रैक अदालत पर कराने का फैसला लिया गया है ताकि दोषियो को शीघ्र सजा मिल सके।

प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ रविवार को पीडित परिवार से मिलने आए एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि परिजनो ने अपराधियो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।

दोषियो को शीघ्र सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मामले का विचारण की अनुमति ली जायेगी। आवश्यकता पडी तो अपराधियो पर रासुका की भी कार्यवाई की जायेगी। न्यायालय मे पैरवी की जो भी आवश्यकता होगी उसमे कोई कमी नही छोडी जायेगी।

उन्होने बताया कि जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह पीडित परिवार से मिलते रहे।उन्हे जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी पूरी की जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top