कप्तान और कलेक्टर ने कांवड़ियों को बांटे तिरंगा झंडे

कप्तान और कलेक्टर ने कांवड़ियों को बांटे तिरंगा झंडे

मुजफ्फरनगर। पिछले एक हफ्ते से मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा था। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले 25 जुलाई को जनपद के कलेक्टर और कप्तान ने सरकार के आदेश पर कांवड़ियों को तिरंगा झंडे बांटकर धार्मिक उल्लास के बीच राष्ट्र भावना को भी सुदृढ़ करने का काम किया है।


मुजफ्फरनगर जनपद के धार्मिक नगरी हरिद्वार से लगे होने के कारण प्रत्येक वर्ष चलने वाली कांवड़ यात्रा मुजफ्फरनगर जनपद के सभी मार्गो से होकर गुजरती है। कांवड़ियों का एक बड़ा सैलाब लगभग 10 दिन तक मुजफ्फरनगर की सड़कों को शिवमय किये रहता है। इस बार भी कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन चौकन्ना होकर काम करता रहा। इस बीच यूपी सरकार की तरफ से महाशिवरात्रि के दिन पहले कांवड़ियों को पुलिस प्रशासन द्वारा झंडे देकर धार्मिक हर्षोल्लास के साथ साथ राष्ट्र भावना को भी मजबूत करने के लिए तिरंगा झंडा देने के आदेश जारी किए गए थे।


आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरकार के आदेश पर आज मुजफ्फरनगर के डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल ने मुजफ्फरनगर के हृदय स्थली कहे जाने वाले शिव चौक पर तिरंगा झंडे बांटने के साथ-साथ पूरे जिले में पुलिस प्रशासन ने सड़क पर खड़े होकर लगभग 2000 झंडे कावड़ियों के बीच वितरित किए। मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए तिरंगा झंडा को कांवड़ियों ने भी अपनी कांवड़ पर सजा कर हर हर महादेव के नारे के साथ आगे बढ़ना शुरू किया।




epmty
epmty
Top