मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए कल लगेगा शिविर- दिव्यांगजन उठाएं लाभ

मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए कल लगेगा शिविर- दिव्यांगजन उठाएं लाभ

शामली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि मोटराइस्ड ट्राइसाइकिल चिन्हांकन शिविर के दूसरे दिन थानाभवन ब्लॉक परिसर में 55 पात्र दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ।साथ ही उन्होंने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को विकासखंड ऊन में शिविर का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि एडिप योजना के नियमनुसार मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के परीक्षण हेतु दिव्यांग जनों के पास निम्नलिखित प्रपत्रों का होना आवश्यक है। जिसमें -1) दिव्यांगता प्रमाण पत्र (80 प्रतिशत व इससे अधिक की दिव्यांगता होनी चाहिए व दोनों हाथ सही हो ताकि मोटराइस्ड ट्राइसाइकिल चलाई जा सके। -2)आधार कार्ड (16 साल से कम उम्र न हो) -3) तहसील से निर्गत आय प्रमाण पत्र जिसमें वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा न हो (अगर तहसील निर्गत आय प्रमाण पत्र नहीं है तो ग्राम प्रधान या शहर के चेयरमैन की लेटर पेड पर भी आय की घोषण मान्य है),उपरोक्त कैम्प में सभी दिव्यांग अपने नजदीकी ब्लॉक में समय से पहुंच जाये ओर शहरी क्षेत्रों के दिव्यांग भी अपने निकटतम ब्लॉक निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर योजना का लाभ लें।

epmty
epmty
Top