BSP विधायक दे रही दसवीं की परीक्षा

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई सिंह एक परीक्षार्थी के रुप में दसवीं कक्षा की परीक्षा दे रही हैं।
वर्तमान में 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसके तहत दमोह जिले के शासकीय जेपीबी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी परीक्षा केंद्र पर मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई सिंह द्वारा कक्षा दसवीं की परीक्षा दी जा रही है।
आज गुरुवार को वह जब परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची और उनके द्वारा 3 घंटे तक परीक्षा दी गई। इस दौरान उनका गनमैन परीक्षा कमरे के बाहर, 3 पुलिस जवानों के साथ खड़ा रहा। वहीं उनके कमरे में 3 शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
इस संबंध में परीक्षा केंद्र के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार खरे ने बताया कि राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा संचालित की जा रही है। इसके तहत कक्षा दसवीं की परीक्षा विधायक रामबाई सिंह द्वारा भी अन्य छात्रों की भांति टेबल पर बैठकर दी जा रही है। जब इस संबंध में विधायक रामबाई सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि वह कक्षा आठवीं तक शिक्षित हैं और वह अपनी पढ़ाई आगे करना चाहती हैं। इसी कारण राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा से कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रही हैं।