BSA ने दो शिक्षक किये निलंबित

BSA ने दो शिक्षक किये निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में फर्जी बीएड की अंकसूची के माध्यम से नौकरी प्राप्त करने वाले दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एच एन नेमा ने बताया कि जिले के मगरोन संकुल केंद्र की शासकीय प्राथमिक शाला बेला पुरवा में पदस्थ शिक्षक बब्लेश कुमार पटेल को फ़र्ज़ी बीएड की अंकसूची के आधार पर नौकरी प्राप्त करने एवं शासकीय माध्यमिक शाला बरोदा कला में पदस्थ शिक्षिका अंजू लता यादव की भी बीएड की अंकसूची फर्जी होने के मामले में जांच के उपरांत दोनों शिक्षकों को कल निलंबित किया गया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top