BIRTHDAY SPECIAL- कर्मवीर बनकर उभरते रहे है IAS अवनीश कुमार अवस्थी

BIRTHDAY SPECIAL- कर्मवीर बनकर उभरते रहे है IAS अवनीश कुमार अवस्थी

लखनऊ । अवध की धरती ने यूं तो कई कर्मठ अफसरों की कार्यप्रणाली को देखा है और अपने इतिहास में उनके सस्मरणों को छिपाये है, लेकिन इन दिनों शासन में अपने कामकाज से अलग मुकाम हासिल करने वाले आईएएस अवनीश अवस्थी जैसा ब्यूरोक्रेट विरले ही देखने को मिलता है। अपर मुख्य सचिव गृह एंव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी की कार्य के प्रति दीवानगी का ही असर है कि आज उनके पास काम ही काम है। सरकार के सबसे विश्वास पात्र अधिकारियों में शामिल अवनीश अवस्थी में कार्यकुशलता के साथ ही एक कर्तव्यनिष्ठ अफसर की छवि दिखती है। ब्यूरोक्रेसी में बहुत कम लोग हैं जो अपनी मेहनत व लगन के बल पर जन नायक बनकर उभरते हैं, लेकिन अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ऐसे जननायकों की कतार में एक 'कर्मवीर' बनकर उभरते नजर आते हैं। वह उत्तर प्रदेश शासन के उन्हीं काबिल अफसरों में से एक हैं, घर और परिवार से ज्यादा काम को तरजीह देकर एक नये उत्तर प्रदेश की स्थापना में सरकार के हम कदम बनकर चल रहे हैं। उनके जन्मदिन पर विशेष -



आईएएस अवनीश अवस्थी को उत्तर भारत के सबसे योग्य अधिकारियों में गिना जाता है। वर्तमान में वह प्रदेश में सुगम एवं सरल यातायात सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। जब उत्तर प्रदेश में 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ और मार्च में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण कर अपनी सरकार को आगे बढ़ाया तो उन्होंने राज्य में सरकार की प्राथमिकताओं को जनता के कल्याण के लिए धरातल पर लाने के लिए वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी को केन्द्र से मांगा। साल 2013 से ही केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात चल रहे अवनीश अवस्थी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना प्रधान सचिव बनाने का निर्णय किया। इसके बाद 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और यहीं से उनका उत्तर प्रदेश शासन में सेवा देने का सफर शुरू हुआ। सीएम योगी ने उनको अपने कई ड्रीम प्रोजेक्ट सौंपे हैं। अवनीश अवस्थी आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और उन्हें यूपी के कई जिलों में काम करने का अनुभव है। वे सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में भी बतौर डीएम रहे हैं। इसके अलावा वे मेरठ, बाराबंकी, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद और ललितपुर आदि जिलों में बतौर डीएम तैनात रह चुके हैं। अवनीश कुमार मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको अपर मुख्य सचिव सूचना के साथ साथ गृह विभाग की भी ज़िम्मेदारी दी । यूपी में गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने के दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन में बेहतर तालमेल पर जोर दिया। थानों का निरीक्षण किया और जनता में विश्वास जगाने के लिए कृतसंकल्प नजर आये। काम तो कमोबेश सभी अफसर करते हैं, लेकिन अवनीश अवस्थी की कार्यप्रणाली के तौर तरीके ही निराले हैं



54 वर्षीय अवनीश अवस्थी को एक हरफनमौला अफसर माना जाता है। वह हर कार्य में जुनूनी हद तक जुटे नजर आते हैं। जब वह फैजाबाद के डीएम थे तो उनको रात 11 बजे तक भी कहचरी में डीएम कार्यालय में बैठकर कामकाज निपटाते हुए देखा जा सकता था। काम तो कमोबेश सभी अफसर करते हैं, लेकिन अवनीश अवस्थी की कार्यप्रणाली के तौर तरीके ही निराले हैं। वह अपने मातहतों को कार्य के लिए प्रेरित तो करते हैं, लेकिन किसी भी काम के लिए उन पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहते हैं, हर कार्य को खुद निपटाने में विश्वास ही उनको जुदा रखता है। निष्ठावान और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में वह आज ब्यूरोक्रेसी में एक प्रेरणा बने हुए हैं। सादा जीवन उच्च विचार उनका सबसे उत्तम उदाहरण बना हुआ है। अवनीश अवस्थी यूपी के एक अकेले ऐसे अफसर हैं, जो गृह विभाग के साथ ही सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज, औद्योगिक विकास प्राधिकरण और यूपीडा के सीईओ के रूप में प्रमुख जिम्मेदारियों का एक साथ निर्वहन कर रहे हैं। अवनीश अवस्थी यूपी में पुलिस की छवि बदलने के प्रमुख सूत्रधार भी हैं। थानों की दशा बदलना, जेलों की व्यवस्था में सुधार, तकनीक के मामले में पुलिस को अपग्रेड करना, उनकी की सफलतम कार्यप्रणाली का हिस्सा हैं।

अवनीश अवस्थी वर्तमान में देश के सबसे लम्बे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे की योजना को धरातल पर लाने के मुख्य आर्किटेक्ट भी हैं अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस -वे के प्रमुख होने के नाते इन दिनों यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आगाज से अंजाम तक पहुंचाने में जुटे हैं। अवनीश अवस्थी वर्तमान में देश के सबसे लम्बे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे की योजना को धरातल पर लाने के मुख्य आर्किटेक्ट भी हैं। अगस्त 2020 में जनता के लिए शुरू होने वाले 341 किलोमीटर लम्बे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य उनकी देखरेख में प्रगति पर है। इसके साथ साथ उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन में जिस ज़िम्मेदारी से सीएम योगी की टीम इलेविन के प्रमुख सदस्य के रूप में लगातार काम किया है वो भी अपने आपमें एक मिसाल बन गया है ।


अपने पति के जन्मदिन पर क्या बोली मालिनी अवस्थी

अपने पति आईएएस अवनीश अवस्थी के जन्मदिन पर उनकी पत्नी लोक गायक मालिनी अवस्थी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा * आज तुम्हारा जन्मदिन है। यह भी क्या संयोग है कि 33 वर्ष पूर्व आज के दिन ही पूर्वजों के आशीर्वाद ने हम दोनों का प्रारब्ध तय कर दिया था, आंखों में कच्चे सपने थे, तुमसे मिली और तुम्हे जानते जानते जान गई कि मेरा विवाह 24 कैरेट स्वर्ण से स्वच्छ और खरे व्यक्तित्व से होने जा रहा है। याद है, तुमने पहली ही मुलाकात में कहा था मुझसे, "मेरे लिए यह प्रशासनिक सेवा, देश सेवा जनसेवा का मार्ग है, निष्ठा और लगन से जनसेवा के इस कर्तव्यपथ पर चलने के लिए मुझे मेरी जैसी साहसी और जनसेवा को ही जीवन मानने वाली जीवनसंगिनी चाहिए। 21 बरस की थी मैं और तुम 25 के ! उसी क्षण तुम्हारे लक्ष्य को मैंने अपना लक्ष्य मान लिया और तुम्हारे प्रति सम्मान ऐसा गहराया जो प्रति दिन गहराता ही जाता है। आज भी वही निष्ठा, वही तत्परता, वही चौबीस घंटे काम करने का जज़्बा, वही खरी ईमानदारी, अच्छाई पर कभी न डिगने वाला दृढ़ विश्वास! आज जन्मदिन के अवसर पर तुम्हे मेरी यही मंगलकामना कि तुम ऐसे ही बने रहो, स्वच्छ दृढ़ तेजस ! तुम्हारा जीवन लोककल्याण के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करे


जब बेटी की शादी में भी शासन का काम निपटाते हुए वायरल हुई थी फोटो

किसी ने शायद सच ही कहा है कि तस्वीरें बोलतीं हैं, ऐसी ही एक तस्वीर एक अफसर की कर्तव्यनिष्ठा और कार्यप्रणाली की पूरी कहानी अपने भीतर समेटे हुए सोशल मीडिया पर 10 नवम्बर 2019 वायरल हो रही है। ये अफसर कोई और नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश शासन में गृह विभाग के साथ ही करीब आधा दर्जन प्रमुख विभागों का दायित्व संभालने वाले आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी थे । उनको लेकर जो एक तस्वीर सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक पहुंची , उसमें शादी का मण्डप सजा हुआ दिखाई दे रहा था , कन्यादान करने के लिए अवनीश अवस्थी मण्डप में मेहमानों और परिजनों के बीच घिरे बैठे थे , लेकिन उनके हाथ में कलम और हाथ के नीचे फाइल, मण्डप में ही अवनीश अवस्थी विभागीय आवश्यक कामकाज को निपटाते हुए नजर रहे थे । इस तस्वीर ने लोगों को कर्म ही पूजा है का एक प्रेरक संदेश देने का काम किया । ब्यूरोक्रेसी में भी इस तस्वीर के सहारे समाने आयी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना हुई थी । बात उनकी बेटी के शादी समारोह की थी । बीते 10 नवम्बर को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी की बेटी अनन्या के विवाह समारोह का आयोजन किया गया। राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित इस मांगलिक कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंच कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया था ।

epmty
epmty
Top