कलेक्ट्रेट तहसील परिसर में हुआ भण्डारे का आयोजन- DM ने वितरित किया खाना

कलेक्ट्रेट तहसील परिसर में हुआ भण्डारे का आयोजन- DM ने वितरित किया खाना

शामली। ज्येष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर जनपद शामली में लेखपाल संघ तहसील शामली द्वारा कलेक्ट्रेट तहसील परिसर में भण्डारा का आयोजन किया गया। आयोजित भण्डारा के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी,अपर जिलाधिकारी, संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर निकिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव, उप कृषि निदेशक डा. शिव कुमार केसरी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भण्डारे में प्रसाद वितरण से पूर्व हनुमान जी मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।


आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में पहली बार ऐसा आयोजन किया है, जिसके लिए उनके द्वारा आयोजन कर्ता के साथ-साथ सभी का आभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि अभी तक यह पर्व पूर्वांचल में प्रत्येक ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को बड़ा मंगलवार के रूप में मनाया जाता था। परंतु जनप्रिय एवं लोकप्रिय जिलाधिकारी द्वारा इस नवसृजित जनपद में यह पर्व मनाने की हर्षाेल्लास के साथ श्री गणेश किया गया है। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा ज्येष्ठ मास में लगने वाले भण्डारा के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जनपद शामली में श्री हनुमान जी की असीम कृपा से तहसील परिसर में आयोजित भण्डारा कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट/तहसील के अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा भी प्रसाद ग्रहण किया गया।

epmty
epmty
Top