विकास कार्यों की समीक्षा कर CDO ने कसे अफसरों के पेंच

विकास कार्यों की समीक्षा कर CDO ने कसे अफसरों के पेंच

हापुड़। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी और नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर प्रभारियों को विकास कार्यों के ऊपर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को विकास कार्यों में तेजी लाने की हिदायत देते हुए नोडल अफसरों व सेक्टर प्रभारियों को विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह समेत सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पुस्तकालय, खेल मैदान, पिंक जिम, अमृत वन, अमृत सरोवर, मनरेगा कार्य और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की और विकास खंड अधिकारियों से सभी बिंदुओं पर विस्तार से रिपोर्ट ली। जहां प्रगति कम दिखाई दी वहां सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए अफसरों को काम में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्होंने अच्छे काम के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर नजर रखने के लिए जिले स्तर और विकास खंड स्तर पर वार रूम बनाया गया है। प्रतिदिन अभियान की समीक्षा की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि जो लक्ष्य दिए गए हैं अधिकारीगण उनसे ग्राम पंचायतों को समय से पूर्ण करते हुए कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक करें। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाए रखना है। ठोस व तरल , प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर 45 ग्राम पंचायतों में कार्य करना है। कार्य योजना इसकी बन रही है।

epmty
epmty
Top