अवैध कालोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र और हटवाया गया अतिक्रमण

अवैध कालोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र और हटवाया गया अतिक्रमण

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 02-06-2023को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में पुलिस बल की उपस्थिति में जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में ब्लॉक कार्यालय के पीछे, ख0नं0- 330, 332 व 334 ग्राम खतौली रूरल में लगभग 10 बीघा भूमि प आलोक कुमार पुत्र भागचन्द द्वारा अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

इसके उपरान्त फलावदा रोड खतौली, के0के0 पब्लिक स्कूल के सामने की लगभग 10 बीघा भूमि पर ईनाम प्रधान व सुबोध प्रधान, मीरापुर रोड पर राजेश फार्म हाऊस के पीछे लगभग 10 बीघा भूमि पर नवीन प्रधान व भीम द्वारा तथा जानसठ रोड पर गणेश विहार एक्सटेंशन की लगभग 05 बीघा भूमि पर रामकुमार तोमर व बिजेन्द्र चौधरी द्वारा अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध कालोनी के निर्माण कार्य को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध निर्माण/कालोनी के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध निर्माण/प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।

इसलिए आज दिनांक 02.06.2023 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 04 स्थलों पर लगभग कुल 35 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण के समय उप-जिलाधिकारी, खतौली सुबोध कुमार तहसील खतौली स्टाफ, अधिशासी अभियन्ता, विनीत अग्रवाल, अवर अभियन्ता, राजीव कोहली, अवनीश गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top