प्रशासन हुआ सख्त-आंशिक कर्फ्यू में खुली दुकानें सील-दुकानदार हिरासत में

प्रशासन हुआ सख्त-आंशिक कर्फ्यू में खुली दुकानें सील-दुकानदार हिरासत में
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए लागू किए गए आंशिक कर्फ्यू को नजरअंदाज कर दुकानें खोल रहे लोगों के प्रति प्रशासन अब सख्त हो गया है। एसडीएम ने बाजारो में छापेमारी करते हुए आंशिक कर्फ्यू में खुली मिली चार दुकानों को सील कर दिया है। उधर आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से आंशिक कर्फ्यू की पाबंदियों को नजर अंदाज कर दुकाने खोलने वाले लापरवाह हुए दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद में फैले कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान डीएम जसजीत कौर ने केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही सवेरे 7.00 बजे से लेकर 12.00 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। लेकिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की आड़ में कुछ अन्य प्रतिबंधित दुकानदारों द्वारा भी अपनी दुकानें खोली जा रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के पश्चात एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा व सहायक श्रम आयुक्त संतोष कुमार अग्रहरि ने पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान टीम ने कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए दुकानदार को फटकार लगाई। इसके बाद मुख्य बाजार में पहुंची टीम को गारमेंट की 3 दुकानें खुली मिली। एसडीएम ने सभी दुकानदारों को फटकार लगाते हुए उनकी दुकानों पर सील लगाने तथा नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। छापामार टीम ने मौहल्ला मनिहारान में घर के भीतर चलाए जा रहे सिलाई सेंटर संचालक को भी जमकर हडकाते हुए कड़ी फटकार लगाई। मौहल्ला छिपीयान में गारमेंट के शोरूम में ग्राहकों के मौजूद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम को शटर के बाहर ताला लगा हुआ मिला। लेकिन अंदर ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराया जा रहा था। एसडीएम के निर्देश पर शोरूम को सील करते हुए संचालक को नोटिस थमा दिया गया है। वहीं दुकान संचालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

epmty
epmty
Top