डिजिटल क्राॅप सर्वे में शिथिलता पर कार्रवाई निश्चित- कलेक्टर

डिजिटल क्राॅप सर्वे में शिथिलता पर कार्रवाई निश्चित- कलेक्टर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने साफ किया है कि जनपद में एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे में किसी तरह की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसा पाये जाने पर निश्चित कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने डिजिटल क्राप सर्वे की समीक्षा के दौरान आज कहा कि क्रॉप सर्वे राजस्व कर्मियों का मूलतः कार्य है, कृषि विभाग द्वारा केवल सहयोग किया जा रहा है। सर्वे में सभी राजस्व कर्मियों की सहभागिता होनी चाहिए। लापरवाही और शिथिलता बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। लगभग 150 सर्वेयर ने अभी तक आवंटित कर प्रारंभ नहीं किया है उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पंचायतीराज विभाग के कर्मियों का सहयोग लिया जाए। जहां भी डिजिटल क्रॉप सर्वे हो रहा वहां मैनुअल खसरा भरने की जरूरत नहीं है। सर्वे कार्य की सही रिपोर्टिंग राजस्व कर्मियों के काम आसान और बेहतर बनाने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर ई-सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने ई-पड़ताल का नाम ई-खसरा (ई-पड़ताल) रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि एग्री स्टेक योजना अंतर्गत जनपद में अब तक 777 राजस्व गांव की सापेक्ष 474 राजस्व ग्राम में सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। जनपद में 497391 प्लॉट के सापेक्ष 36772 प्लॉट का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि सर्वे में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाए। अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों के अनुभवों को अन्य कर्मियों के साथ साझा किया जाये, ताकि अन्य कर्मी भी प्रेरित होकर कार्यों में तेजी लायें। जनपद में पूरी क्षमता के साथ युद्ध स्तर पर सर्वे कार्य होना चाहिए। सभी सर्वेयर कार्य करेंगे तभी ई-सर्वे का कार्य 25 सितंबर तक पूर्ण हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने कार्य की समीक्षा करते हुए समस्त सर्वेयरों को ताकीद करते हुए कहा कि तत्काल आवंटित कर प्रारंभ करना सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने समीक्षा करते हुए बताया कि कहा कि ई-पड़ताल के तमाम फायदें है। प्राप्त आंकड़ों का उपयोग प्लानिंग टूल के रूप में किया जाएगा, इससे ना केवल फसल के सटीक आंकड़े प्राप्त होंगे और रियल टाइम होंगे, बल्कि किस फसल का उत्पादन कम है या अधिक होगा, इसकी जानकारी पहले से होने से कार्यवाई की जा सकेगी। सटीक रिपोर्टिंग से जनपद के कृषि सेक्टर की जीडीपी भी बढ़ेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है अतः समस्त अधिकारी कर्मचारी संवेदनशील होकर कार्य करना सुनिश्चित करें उन्होंने कार्य में तैनात समस्त लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top