76 आरोपियों को अरेस्ट कर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को किया नष्ट

76 आरोपियों को अरेस्ट कर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को किया नष्ट

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी के निर्देश अनुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान तहत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक 1,02,141 छापों में 14,121 मुकदमे दर्ज किये गये। छापेमारी के दौरान 7,64,806 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 12,94,672 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान 3,931 आरोपियों की गिरफ्तारी कर 105 वाहन जब्त किये गये हैं। इसी क्रम में एक दिन में 441 मुकदमे दर्ज हुए और 28,230 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 27,239 किलोग्राम लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 76 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एवं सुस्ंागत धाराओं में कार्यवाही करते हुए 1 वाहन जब्त किया गया। चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।


जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही

जनपद प्रतापगढ़ में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुण्डा तहसील के वाजिदपुर में एक ट्रक से 375 पेटीयों में 3350 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब (कीमत लगभग 18 लाख रुपए) बरामद किया गया। इस कार्यवाही में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

जनपद बस्ती के पसरामपुर थानान्तदर्गत कई संदिग्धग ग्रामों में दबिश देकर 610 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए 4 मुकदमें दर्ज किये गये।

बहराइच जनपद में में आबकारी टीम द्वारा नानपरा, मैसी, पयागपुर आदि स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 606 लीटर कच्ची शराब बरामद किया एवं 600 किलोग्राम लहन नष्ट कर 10 अभियोग दर्ज किये गये।

जनपद झॉंसी कई कबूतरा डेरों पर दबिश करते हुए 515 लीटर अवैध शराब बरामद कर 4 अभियोग दर्ज किये गये।

जनपद अलीगढ़ में आबकारी टीम द्वारा मथुरा रोड, रूस्तम नगर, पिपली मे प्रवर्तन कार्य करते हुए 470 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 12 मुकदमें पंजीकृत किये गये।

मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती

कार्यवाही के क्रम में प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 4852 लीटर शराब बरामद करते हुए 39 अभियोग किये गये।

गोरखपुर मण्डल के अन्त र्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 16 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1891 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी।

बस्ती मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 13 मुकदमों में 1765 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी।

लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत 2616 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा 91 मुकदमें दर्ज किये गये। प्रवर्तन कार्यवाही में 6790 किलोग्राम लहन तथा शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट करते हुए 28 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी।

अयोध्या मण्डल के अन्तार्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 27 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1779 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 2050 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नश्टक किया गया।

मेरठ मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 25 मुकदमों में 1897 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी ।

मुरादाबाद मण्डल में 1953 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 33 मुकदमें पंजीकृत किये गये।

सहारनपुर मण्डल में संदिग्धो स्थानों दबिश देकर 18 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 1898 लीटर शराब बरामद करते हुए 2250 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया।

इसी क्रम में छापेमारी के दौरान 'वाराणसी मण्डल में 28 मुकदमों में 1275 ली0, मिर्जापुर मण्डल में 10 अभियोगों के अन्तर्गत 682 ली0, आजमगढ मण्डल में 12 मुकदमें 1624 ली0 अवैध शराब, देवीपाटन मण्डल में 28 अभियोग के अन्तंर्गत 1172 ली0, बरेली मण्डल में 28 अभियोग 1195, आगरा मण्डल में 10 अभियोग 626 ली0, अलीगढ़ मण्ड्ल में 18 अभियोग 787 ली0, कानपुर मण्डल में 18 अभियोग 476 ली0 , झॉंसी मण्डल में 08 मुकदमों के अन्तर्गत 1030 ली तथा चित्रकूट मण्डल में 19 अभियोगों में 712 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।

epmty
epmty
Top