गैंगस्टर एक्ट के तहत 3 अपराधियों की 32 लाख की भूमि कुर्क

गैंगस्टर एक्ट के तहत 3 अपराधियों की 32 लाख की भूमि कुर्क

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने ने म्योरपुर क्षेत्र के कांचन गांव निवासी तीन शातिर अपराधियों की गैगस्टर एक्ट के तहत करीब 32 लाख रुपये की भूमि को कुर्क कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की म्योरपुर पुलिस ने म्योरपुर गांव निवासी बाबूराम गोड़, रामशरण गोड़ और काचन निवासी रामदेव गोड़ की गैंगस्टर अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में इनकी 32,38,620 रुपये कीमत की भूमि कुर्क कर ली है।

उन्होंने बताया कि कुर्की कार्रवाई के समय नायब तहसीलदार-दुद्धी,क्षेत्रीय लेखपाल एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top