16 अफसरों को मिला 'फाइटर कंट्रोलर बैज'

16 अफसरों को मिला फाइटर कंट्रोलर बैज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के वायु सेना स्टेशन मेमौरा में 162वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स के दीक्षांत समारोह में 16 वायुसेना अधिकारियों को फाइटर कंट्रोलर बैज से नवाजा गया।

सेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि दीक्षांत समारोह गुरूवार को आयोजित हुआ। यह आयोजन पाठ्यक्रम की समाप्ति पर किया गया था जो पिछली छह जुलाई को शुरु हुआ था। 16 वायु सेना के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण किया एवं फाइटर कंट्रोलर बैज अर्जित किये।

समारोह की अध्यक्षता एयर वाईस मार्शल बी साजु,सहायक वायु सेना अध्यक्ष एयर स्टाफ ऑपरेशन (वायु रक्षा) वायु सेना मुख्यालय ने की । इस अवसर पर वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी विंग कमांडर अमित शर्मा ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में एयर वाईस मार्शल बी साजु ने मेधावी प्रशिक्षुओं को पुरुस्कार एवं पदक प्रदान किए । कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर नवनीत मिश्रा को वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ़ मध्य वायु कमान ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस मौके पर वायु सेना स्टेशन मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन आदित्य प्रकाश सिंह तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

Next Story
epmty
epmty
Top