UP में 14 IPS के तबादले

UP में 14 IPS के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी का तबादला पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तौर पर किया गया है जबकि बलिया के मौजूदा एसपी विपिन टांडा को गोरखपुर एसएसपी बनाकर भेजा गया है। एसपी विपिन के स्थान पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को बलिया भेजा गया है।

उन्होने बताया कि चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को इसी पद पर रामपुर भेजा गया है वहीं चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में सेनानायक अविनाश पाण्डेय अब उन्नाव के नये एसपी होंगे वहीं एसपी हापुड़ नीरज कुमार जादौन का तबादला एसपी बागपत के पद पर किया गया है। इस अलावा कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त निखिल पाठक को ललितपुर का नया एसपी बनाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इसी प्रकार कानपुर के एक अन्य अपर पुलिस आयुक्त दीपक भूकर को हापुड जिले की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल को चित्रकूट का नया एसपी बनाया गया है वहीं रामपुर के एसपी शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक सतर्कता की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा उन्नाव के एसपी सुरेश राव का तबादला भी एसपी इंटेलिजेंस के पद पर किया गया है।

इसके अलावा एसपी पीलीभीत राठौर किरीट हरिभाई को पुलिस अधीक्षक सतर्कता के पद पर आगरा भेजा गया है जबकि अभिषेक सिंह एसपी बागपत को एसपी एटीएस लखनऊ तथा प्रमोद कुमार एपसी बागपत को एसपी कानून व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top