मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची EC की टीम

मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची EC की टीम
  • whatsapp
  • Telegram

रांची। चुनाव आयोग की टीम मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए झारखंड की राजधानी पहुंची है। 2 दिन के दौरे पर पहुंची इलेक्शन कमिशन की टीम अधिकारियों के साथ कई बैठक करेगी।

सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में इलेक्शन कमीशन का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रांची पहुंचा है।

इलेक्शन कमिशन की टीम में शामिल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार एवं चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा डॉक्टर एसएस संधू आदि अधिकारियों की टीम दो दिनों के दौरे पर राजनीतिक दलों, प्रवर्तन एजेंसियों एवं सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठक आयोजित करेगी।इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा आधा दर्जन राष्ट्रीय तथा तीन क्षेत्रीय दलों समेत नो पर्टियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।



  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top