डीएम जसजीत कौर ने गर्भवती महिलाओ के खान-पान हेतु दिये स्वास्थ्य मंत्र

डीएम जसजीत कौर ने गर्भवती महिलाओ के खान-पान हेतु दिये स्वास्थ्य मंत्र

शामली। डिस्ट्रिक्ट मजिस्टेट जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। डिस्ट्रिक्ट मजिस्टेट जसजीत कौर ने सभी कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की। जनपद स्तरीय अधिकारियो द्वारा कुपोषण मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से कुपोषित ग्राम पंचायतों को सुपोषित बनाने के क्रम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्टेट ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि कुपोषित बच्चो को पुष्टाहार देकर कुपोषण मुक्त बनाये तथा गर्भवती महिलाओ के खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चा पैदा होने पर उसका वजन कराकर देखा जाये कि बच्चा स्वस्थ्य है कि नही, यदि बच्चा स्वस्थ्य नही है तो बच्चे की माॅ को आयरन की गोली के साथ विटामिन्स भी दिये जाये और उससे जूडे सभी खान-पान व टीकाकरण का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये।

डिस्ट्रिक्ट मजिस्टेट जसजीत कौर ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिलाओ को हरी साग सब्जिया अधिक मात्रा में खाने के लिए आगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियो के माध्यम से प्रेरित करे, जिससे कि गर्भवती महिला एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो बच्चे रेड श्रेणी में है उनकी नियमित जानकारी रखें साजथ ही उन्हें समुचित मात्रा में पोषाहार उपलब्ध कराकर हरी श्रेणी में लाने का प्रयास करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्टेट जसजीत कौर को अवगत कराया कि प्रत्येक माह में बचपन दिवस, सुपोषण स्वास्थ्य मेला, किशोरी दिवस, तथा लाडली दिवस का आयोजन होता था अभी कोविड के के कारण आंगनवाड़ी केंद्र बंद चल रहे हैं जिस कारण किसी भी गतिविधि का आयोजन नहीं किया जा सका। उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि नए चिन्हित सुपोषित गांव सभी 10 ग्रामों को सुपोषित घोषित किया जा चुका है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार जिला विकास अधिकारी प्रमोद, कुमार व संबंधित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top