शामली को सुधार रही डीएम जसजीत कौर

शामली को सुधार रही डीएम जसजीत कौर

शामली। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जनपद शामली का 28 सितम्बर 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने प्रबुद्ध नगर के नाम से निमार्ण किया। सत्ता परिवर्तन के बाद जुलाई 2012 में जनपद का नाम बदलकर शामली ही कर दिया। शामली की सीमा हरियाणा राज्य से सटी हुई है। जनपद शामली में तब से लेकर अब तक डीएम का चार्ज पुरुष के हाथों में रहा। शासन ने पहली बार शामली में जिलाधिकारी के पद पर 2012 बैच की आईएएस महिला अफसर जसजीत कौर को मुकर्रर किया। आईएएस जसजीत कौर से पहले 11 आईएएस अफसर डीएम के रूप में कार्यभार संभाल चुके है। सबसे पहले आईएएस अजय कुमार ने डीएम के पद पर कमान संभाली थी उनके बाद रंजन कुमार, सुरेन्द्र सिंह, पी. के सिंह, हर्ष तंखा, नागेन्द्र प्रताप सिंह, पी.के पांडेय, ओ.पी वर्मा, सुजीत कुमार, 2009 बैच के आईएएस अफसर इन्द्र विक्रम सिंह, 2008 बैच के आईएएस अफसर अखिलेश सिंह चार्ज संभाल चुके है। आईएएस जसजीत कौर को East से West में 22 फरवरी को मुकर्रर किया। आईएएस जसजीत कौर ने शामली जिला मजिस्ट्रेट के पद पर रहते हुए 2 महीने का कार्यकाल सफतापूर्वक पूर्ण कर चुकी है। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर के 2 महीने के कार्यकाल के कुछ गुड़वर्कों पर खोजी न्यूज की खास रपट...


बता दें कि आईएएस अफसर जसजीत कौर ने पंजाब राज्य के अमृतसर में 14 अक्टूबर 1984 को परविंदर सिंह के परिवार में जन्म लिया। आईएएस जसजीत कौर की प्रारम्भिक शिक्षा अमृतसर के डी. ए.वी कॉलेज से हुई, उसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र से बी. एस.सी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) किया। उसके बाद जसजीत कौर का 2012 में आईएएस में चयन हो गया। आईएएस जसजीत कौर की शुरुआती ट्रेनिंग सीतापुर और आगरा में हुई है। उसके बाद उन्नाव में 7 अगस्त 2014 से लेकर 20 अप्रैल 2016 तक ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रही। जनपद बुलंदशहर में 21 अप्रैल 2016 से लेकर 17 अप्रैल 2018 तक मुख्य विकास अधिकारी के पद पर मुकर्रर रही। उसके बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 17 अप्रैल 2018 से लेकर 12 सितम्बर 2019 तक विशेष सुरक्षा नियोजन विभाग, 12 सितम्बर 2019 से लेकर 18 सितम्बर 2019 तक अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 18 सितम्बर 2019 से लेकर 22 फरवरी 2020 तक अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अपर परियोजना निदेशक, एड्स नियंत्रण समाज के पद पर कार्यरत रही। उसके बाद आईएएस जसजीत कौर 22 फरवरी 2020 को East से West में मुकर्रर किया। शामली डीएम के पद पर पहली महिला अफसर आईएएस जसजीत कौर ही कार्यभार संभाल रही है।

डीएम जसजीत कौर ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण


डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कम्युनिटी किचन लॉक डाउन से प्रभावित गरीब और कमजोर वर्गों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया गया। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में 10 कम्युनिटी किचन संचालित हैं। सभी किचन में सोशल डिस्टेंसिंग तथा शत-प्रतिशत स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए भोजन तैयार कराया जा रहा। उन्होंने बताया कि विभिन्न कम्युनिटी किचन व स्वंम सेवी संस्थाओं में तैयार किया गया भोजन जनपद के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर जरूरतमन्दों को वितरित किया जा रहा। सभी कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमन्दों को सुबह शाम भोजन वितरित किया जा रहा है।

डीएम और एसपी पर जनता ने की पुष्पवर्षा


शामली के मौहल्ला नानूपुरा स्थित एक मस्जिद में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शासनादेश पर पूरे मौहल्ले के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया था ताकि कोरोना महामारी न फैल सके। इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी विनीत जयसवाल ने उक्त स्थानों पर भ्रमण करते हुए सभी को घरों में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। पुलिस व प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए। जब जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी विनीत जयसवाल का काफिला मौहल्ला नानुपरा पहुंचा तो मौहल्लेवासियों ने काफिले पर पुष्पवर्षा शुरू कर दी। जिससे प्रसन्न होकर स्वयं डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने काफिले से नीचे उतरकर लोगों का उत्साहवर्धन किया। दर्जनों लोगों ने डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल को फूलों की मालाएँ भेट की और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना एक महामारी है। जिसमें सभी अपने घरों में सुरक्षित रहे। इस दौरान मौहल्लेवासियों ने साफ सफाई कर कार्य करने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को भी सैनेटाईजर तथा मास्क भेट कर स्वागत किया।

डीएम जसजीत कौर ने मास्क का किया वितरण


शामली कलक्ट्रेट सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए वासेबल खादी के कपड़ों के मास्को का सरकारी राशन विक्रेताओं को वितरण किया गया। उन्होंने राशन विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि मास्क लगाना प्रत्येक आदमी के लिए अति आवश्यक है। इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी ओमहरी उपाध्याय को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्यान्न वितरण होने से पहले प्रत्येक दुकान पर मास्क समय से पहुंच जाएं। इस मोके पर जिलाधिकारी ने विकासखंड वार समूहों द्वारा तैयार किए गए खादी के मास्को की क्वालिटी चेक की और उनके द्वारा बेहतर ढंग से बनाए गए मास्को की सराहना करते हुए उनको सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और मास्क बनाने का आहवान किया।

जिलाधिकारी जसजीत ने वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी जनसीत कौर ने करनाल रोड नहर के पास स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायता प्राप्त संचालित ग्रामीण विकास सेवा संस्थान अतरौली अलीगढ़ द्वारा संचालित आवासीय वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आश्रम में भोजनालय कक्ष, लाइट, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्थाओं को भी चेक किया और स्टोर रूम में रखे खाने के सामान को चेक किया। शौचालय में वाइटवॉश तथा टाइल्स लगाने के साथ साथ विशेष रूप से सफाई के निर्देश दिए। वार्डन और कार्यरत कर्मचारियों से वृद्ध जनों को प्रतिदिन दी जाने वाली खाने पीने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं सहित आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वार्डन द्वारा 41 वृद्धों को सुबह शाम मेन्यू के हिसाब से खाना दिए जाने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी जसजीत कौर को वार्डन द्वारा आश्रम का दिया गया लेखा-जोखा के संबंध में संतोष जनक जानकारी ने दिए जाने पर वह नाराज हुई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आवास कक्ष में जाकर वृद्ध महिलाओं का हाल जाना। उनके पास बैठकर आश्रम द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा, डॉक्टर नेतराम, तहसीलदार शामली राजकुमार, वार्डन लक्ष्मी गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहे।

जिला मजिस्ट्रेट ने सीएचसी और आईसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण


जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने वार्ड में दवाईयां की जांच की और संक्रमित मरीजों के लिए अलग से शौचालय बनाये जाने के निर्देश दिये। वार्ड में संक्रमित मरीजों के लिए अलग से चिकित्सकों की टीम बनाई गई, जिसमें पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी गई। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने जनपद के सभी अस्पतालों में संचारी रोग से संबंधित दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने और लोगों को उक्त रोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें सबसे पहले वह ब्लड बैंक पहुंची और खून के रखरखाव के बारे में जाना। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने नेत्र परीक्षण, महिला वार्ड, हर्बल गार्डन, आंखों के मरीजों का वार्ड की जांच की। आंखों के मरीजों के लिए बनाये गए वार्ड में फैली गंद्गी को देखकर जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने नाराजगी व्यक्त की और अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी को 102 व 108 एम्बुलेंस के बनाये गये कार्यालय में ताला लगा होने पर कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर जन्म प्रमाण पत्र कार्यालय पहुंची, जहां टपराना निवासी इमराना पत्नी रहमान ने बताया कि उसने 8 माह पूर्व हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत मिलने वाले रूपये नही दिए गए। जिस कारण वह लगातार हॉस्पिटल के चक्कर काट रही है। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने कार्यालय में मौजूद कम्प्यूटर ऑप्रेटर को कडी फटकार लगाते हुए जांच करने के निर्देश दिये।

डीएम जसजीत ने आईसोलेशन वार्ड पहुंचकर जाना जमातियों का हालचाल


कोरोना वायरस को लेकर जनपद के दोनों बड़े अधिकारी लगातार जिले में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे है। जिलाधिकारी जसजीत कौर राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कस्बे के श्री चंदनलाल नेशनल इंटर कालेज में बने आईसोलेशन वार्ड पहुंची। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में मौजूद जमात के 28 लोगों का हाल चाल जाना। डीएम जसजीत कौर ने जमात के लोगों से खाने के बारे में जानकारी ली। जमात के लोगों ने डीएम जसजीत कौर को बताया कि उन्हें तीन टाइम खाना दिया जा रहा। डीएम जसजीत कौर ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि रमजान माह शुरू होने वाला है रमजान में जमात के लोगों के लिए इफ्तार और सहरी के समय के लिए भी भोजन की उचित व्यवस्था की गई। उन्होंने थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र में इफ्तार के समय और सुबह में शहरी के समय मस्जिदों में केवल ऐलान होगा। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से रमजान माह में अपने घरों में इबादत करने की अपील की।

epmty
epmty
Top