आंधी तूफान ने बिजली के खंभो व तारों पर गिराई गाज- देर रात तक आएगी बिजली

आंधी तूफान ने बिजली के खंभो व तारों पर गिराई गाज- देर रात तक आएगी बिजली

मुजफ्फरनगर। तीव्र गति के साथ आए तूफान ने जहां चौतरफा क्षति पहुंचाने का काम किया है। वहीं बिजली विभाग भी आंधी तूफान की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जगह-जगह पेड़ टूटकर तारो एवं खंभों पर गिर जाने से शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। लेकिन विद्युत विभाग ने पूरी शिददत के साथ कमर करते हुए क्षतिग्रस्त हुई लाइनों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से आम जनमानस से अपील की गई है, क्योंकि देर रात तक ही विद्युत आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है।


बुधवार को तीव्र गति के साथ आए आंधी तूफान में चहुंओर अपनी तबाही दिखाई है। जगह जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए हैं। जिससे यातायात भी कई स्थानों पर बाधित हुआ है। सड़क किनारे खड़े पेड़ बिजली के खंभों एवं तारों के ऊपर गिर गए हैं। जिससे विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। आंधी तूफान के चलते विद्युत विभाग क्षतिग्रस्त हुई लाइनों को दुरुस्त करने के काम में जुट गया है। शहर के 1.33 केवी गांधी कॉलोनी तथा 33केवी पचेंडा रोड की डबल सर्किट लाइन के 8 खंबे नाले के पास गिर गए हैं। मौके पर हाइड्रा के जाने का रास्ता नहीं है जिसके चलते बिजली कर्मियों को काम करने में दिक्कत आ रही है। ऐसे हालातों के बीच बिजली आपूर्ति चालू होने में समय लगना संभावित है।


इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में भी एक खंबा आंधी तूफान में उखड़कर गिर गया है। शहर की अन्य सभी सातों 33केवी लाइनों पर भी पेड़ गिरने की वजह से जगह-जगह लाइन छतिग्रस्त हो गई है। विद्युत विभाग सभी जगह लाइनों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। इसके अलावा भी शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली विभाग को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कई जगह तो बिजली के लोहे के खंभे पूरी तरह से मुड़ कर नीचे गिर गए हैं।


टाउन हाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया है कि देर रात तक शहर के सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। क्योंकि बिजली विभाग अपने दायित्व के प्रति पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा है कि विद्युत विभाग आम जनमानस के हर समय साथ है, इसलिए उपभोक्ता भी बिजली विभाग को सहयोग देते हुए सुरक्षित रखी गई बिजली को जरूरत के मुताबिक ही खर्च करें।

epmty
epmty
Top