ट्रक से कुचल कर युवक की मौत

छपरा। बिहार में सारण जिले के छपरा - हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर नयागांव थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के समीप बुधवार को अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से आज यहां मिली जानकारी के अनुसार, दरियापुर थाना क्षेत्र के भोरहा कोठेया गांव निवासी धर्मनाथ राय का 24 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटना जा रहा था। इसी दौरान नयागांव थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को बंधको के चुंगल से निकाल कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
वार्ता