जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय एवं आवास पर छापेमारी, 14 लाख रुपए बरामद

सिवान। बिहार में सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के कार्यालय एवं आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में आज एक साथ छापेमारी कर 14 लाख रुपए बरामद किया है।
निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि निगरानी विभाग की छह सदस्य टीम ने सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के महादेवा स्थित आवास एवं एवं कार्यालय पर छापेमारी की जिसमें 14 लाख रुपए बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित एक प्राथमिकी निगरानी थाने में 36/23 मिथिलेश कुमार के विरुद्ध पहले से ही दर्ज है। जिसमें वारंट निर्गत होने के पश्चात टीम ने उनके विरुद्ध उक्त कार्रवाई की गयी। निगरानी विभाग की पूरी कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार की मौजूदगी में की गई।
अभय कुमार ने बताया कि छापेमारी के बाद निगरानी की टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने साथ ले गयी है। वहीं, पटना में अधिकारी के आवास पर निगरानी विभाग 10 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
वार्ता