कार में मिले इतने नोट पुलिस की आंखें रह गई फटी- मंगानी पड़ी मशीन

कार में मिले इतने नोट पुलिस की आंखें रह गई फटी- मंगानी पड़ी मशीन

नई दिल्ली। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान कार के भीतर से नोटों का जखीरा बरामद हुआ देख पुलिस की भी आंखें फटी रह गई। बरामद हुए नोटों को गिनने के लिए पुलिस को पांच मशीनें मंगानी पड़ी। कार से मिले सभी नोट 500 एवं 2000 के बताए जा रहे हैं। पुलिस इस संबंध में कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।

दरअसल बिहार के गोपालगंज में पुलिस द्वारा आते जाते वाहनों की गहनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही थी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सातवें चरण की सीटों पर सोमवार को हो रहे मतदान को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सामने से आ रही कार को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान कार के भीतर से नोटों का जखीरा बरामद हुआ। जिसे देखकर पुलिस की भी आंखें फटी रह गई। पूछताछ किए जाने पर पता चला कि कार के भीतर से मिला नोटों का जखीरा उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद से छपरा के मसरख लाया जा रहा था। इसी बीच फुलवरिया थाने की पुलिस ने श्रीपुर के पास चेकिंग अभियान के दौरान नोटों को बरामद कर लिया। कार सवार तीन लोगों को पुलिस द्वारा तुरंत हिरासत में ले लिया गया। हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में कार से जब्त किए गए नोटों की जब गिनती की गई तो नोटों को गिनने के लिए बैंक से पांच मशीनें मंगवाई पडी। कार से मिले सभी नोट 500 एवं 2000 के बताए गए हैं।

एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया है कि चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही कार को जब जांच के लिए रोका गया तो उसकी डिक्की के भीतर से भारी संख्या में नोट बरामद हुए। जिसके बाद गाड़ी को जब्त करके थाने लाया गया और नोटों की गिनती कराई गई। मारुति कार से 14899500 रुपए की धनराशि बरामद हुई है। हिरासत में लिए गए लोगों ने अपने नाम छपरा के मशरख निवासी अनूप कुमार, जलालपुर निवासी पृथ्वी शाह एवं अंकित साव बताए हैं।

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया है कि यह पैसा मशरख के अंकुर सोनी का है जिसे वह उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से लेकर छपरा के मशरख की तरफ जा रहा था। बरामद हुए रुपयों के संबंध में आयकर विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचना दे दी गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top