सेफ्टिक टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान मालिक और मजदूर की मौत

सेफ्टिक टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान मालिक और मजदूर की मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

पूर्णिया। बिहार में पूर्णियां शहर के के.हाट थाना क्षेत्र के माधोपारा इस्लाम नगर स्थित निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं, एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि आशियाना कॉलोनी निवासी मोहम्मद सलीम अंसारी अपने नए घर का निर्माण इस्लामनगर माधोपारा में करवा रहे थे। जहां सेफ्टी टैंक बनने के बाद उसका सेंट्रिंग खोलने गए हुए थे। वहीं, सेफ्टी टैंक के अंदर जब वह घुसा जो जहरीली गैस की वजह से अंदर ही बेहोश हो गया। मकान मालिक को अचेत अवस्था में देखकर मजदूर रमेश यादव अंदर गया लेकिन गैस की वजह से वह भी बेहोश हो कर गिर गया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मकान मालिक का दामाद मंजूर अंसारी भी अंदर गया, जहाँ वह भी बेहोश हो गया। किसी तरह स्थानीय लोगों ने एक-एक कर तीनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मकान मालिक मोहम्मद सलीम अंसारी एवं मजदूर रमेश यादव की मौत हो चुकी थी। वहीं, दामाद मंजूर अंसारी की सांसें चल रही थी, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top