पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की 20 जोड़ी ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की 20 जोड़ी ट्रेन

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने 18 जून को बिहार बन्द के आह्वान के चलते ऐहतियात के तौर पर 20 जोडी गाडियों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार के शाम को यहां बताया कि गाडी संख्या 05138/05137 प्रयागराज रामबाग-मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05444/05443 मऊ-छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05444/05443 मऊ-छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05124/05123 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी तथा गाडी संख्या 05440/05441 थावे-मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जून को निरस्त रहेगी।

उन्होने बताया कि गाडी संख्या 05439/05442 सीवान-थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05135/05136 छपरा-औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस, 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाडी , 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी और गाडी संख्या 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी भी 18 जून को निरस्त रहेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top