ई-रिक्शा चालक की गला रेत कर हत्या

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक की गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धनकर गांव के समीप सोमवार की देर रात को अपराधियों ने ई- रिक्शा चालक देव कुमार (32) की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को बगल के बगीचे में फेंक दिया। इसके बाद अपराधी ,ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि मृतक जिले के तातारपुर क्षेत्र के गोला घाटइला का निवासी था।संभवत: लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच शुरु कर दी है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty