भक्त ने हरमिंदर साहिब में किया 1300 हीरों से जड़ा हुआ 5 फीट का हार भेंट

भक्त ने हरमिंदर साहिब में किया 1300 हीरों से जड़ा हुआ 5 फीट का हार भेंट

पटना। कुछ लोग धार्मिक चीजों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने गुरू को करोड़ों रूपये की चीजें उनके चरणों में समर्पित करते हैं। तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में पंजाब से आये एक भक्त ने गुरू गोविंद महाराज को करोड़ों रूपये की भेंट चढ़ाई है। उनके द्वारा दिये गये सामान का आकंलन किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने इसकी कीमत बताने से इंकार कर दिया। इससे पहले भी वह करोड़ों रूपये के कई सामान उन्हें समर्पित कर चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जालंधर के करतापुर निवासी डॉ. गुरविंदर सिंह सरना ने पांच फीट का हीरे से जड़ा सोने का हार एवं सोने की जड़ित रजाई, रूमाला सहित अन्य बेशकीमती सामान श्री हरिमंदिर साहिब में गुरू गोविंद सिंह जी महाराज को भेंट किया है। डॉ. गुरविंदर सिंह सरना गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के संचालक हैं। बताया जा रहा है कि डॉ. गुरविंदर सिंह सरना श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर मसकीन, पंच प्यारों और तख्त श्री हरिमंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भेंट की यह रस्म पूर्ण की गई है। बताया जा रहा है कि गुरू महराज के चरणों में समर्पित सामनों का मूल्य करोड़ों का है।

डॉ. गुरविंदर सिंह सरना का कहना है कि उन पर गुरू गोविंद सिंह जी महाराज की अपार कृपा है। जो भी उनके पास है सब उन्हीं की देन है। जब डॉ. गुरविंदर से भेंट किये गये सामना का मूल्य पूछा गया तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया लेकिन उनके द्वारा समर्पित किये गये सामान की कीमत करोड़ों रूपये बताई जा रही है। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पंजाब के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गुरविंदर सिंह सरना द्वारा गुरू महाराज को 5 फीट का बेशकीमती हार भेंट किया गया है। इसमें 1300 हीरे और जेवरात जड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. गुरविंदर सिंह सरना ने इससे 15 दिन पूर्व करोड़ों की लागत से बने सोना जड़ित पलंग भी समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि पिछले वर्ष भी उन्होंने 1 करोड़ 29 लाख की लागत से बने कलगी भी गुरू महाराज को समर्पित की थी।




epmty
epmty
Top