IAS अफसर की बड़ी नजीर-DM ने सरकारी अस्पताल में कराई बीवी की..

IAS अफसर की बड़ी नजीर-DM ने सरकारी अस्पताल में कराई बीवी की..

पटना। पत्नी की डिलीवरी के लिए जहां आजकल प्रसव पीड़िता को बड़े निजी अस्पतालों में ले जाने का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है, वही सरकारी अस्पतालों के प्रति आम लोगों के बीच विश्वास बढ़ाने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी ने समाज के सामने एक बड़ी नजीर पेश करते हुए अपनी पत्नी की प्रसव क्रिया सरकारी अस्पताल में संपन्न कराई है।

बिहार के कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार ने अपनी पत्नी बबली आनंद की सदर अस्पताल में प्रसव क्रिया संपन्न करा कर आम जन के बीच सरकारी अस्पताल के प्रति विश्वास बढ़ाने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर समाज के सामने एक नजीर पेश की है। जिलाधिकारी सावन कुमार जब प्रसव पीड़िता अपनी पत्नी को सदर सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टर तक हैरान रह गए। जिलाधिकारी की पत्नी को ऑपरेशन के माध्यम से बच्चा हुआ और सदर अस्पताल की डॉक्टर किरण सिंह, डॉक्टर मधु यादव, डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महताब आलम, डॉक्टर अरविंद कुमार आदि ने सिजेरियन ऑपरेशन करते हुए जिलाधिकारी की पत्नी का प्रसव कराया है।

जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा है कि राज्य में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने एवं सरकारी अस्पतालों को लेकर आम जनमानस के बीच बैठे भ्रम को दूर करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी का सिजेरियन ऑपरेशन सदर अस्पताल में प्रसव कराया है। उनका कहना था कि लोग यह बात सोचते हैं कि वरिष्ठ अधिकारी सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराते हैं क्योंकि यहां की व्यवस्था ठीक नहीं होती है। लेकिन जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी का प्रसव सरकारी अस्पताल में कराकर ऐसी सोच रखने वालों को संदेश दिया है कि यहां सब कुछ ठीक है और आप अपने घर की महिलाओं का संस्थागत प्रसव सरकारी अस्पतालों में करा सकते हैं।



epmty
epmty
Top