गजब की चोरी-दिनदहाड़े लोहे का पुल सभी के सामने ले गए चोर

गजब की चोरी-दिनदहाड़े लोहे का पुल सभी के सामने ले गए चोर

नई दिल्ली। बदमाशों ने गजब की चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े लोहे के पुल को चोरी कर लिया और आराम के साथ फरार हो गए। सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर पहुंचे बदमाशों ने जेसीबी की सहायता से लोहे के पुल को तोडा और सभी के सामने उसे ट्रक के भीतर लादकर चलते बने।

बिहार के रोहतास जनपद के सासाराम में दिनदहाड़े लोहे का पुल चोरी करके ले जाने का मामला सामने आया है। 45 साल पहले जनपद के नासरीगंज प्रखंड के अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर बने लोहे के पुल को चोरी करने के लिए पहुंचे बदमाश पूरे साजो सामान को अपने साथ लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि जेसीबी और ट्रक को साथ लेकर मौके पर पहुंचे बदमाश जब 100 फीट लंबे और 10 फीट चौड़े पुल को ठिकाने लगाने के लिये तोड़ रहे थे तो गांव वालों ने उनसे सवाल भी किया, जिस पर बदमाशों ने कहा कि वह सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं और लोहे का यह पुल जर्जर अवस्था में चला गया है। इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने पहले जेसीबी की सहायता से पुल को तोड़ा, फिर कटर से काटकर उसके छोटे-छोटे अवशेष कर साथ लाये ट्रक में लादे और सभी के सामने पुल को वहां से लेकर चलते बने।

बदमाशों के जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा जब सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो चोरी की इस घटना का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। चोरी की इस घटना के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

epmty
epmty
Top