करनी पड़ेगी जेब ढीली-गैस सिलेंडर के दामों में 250 रूपये की बढोत्तरी

करनी पड़ेगी जेब ढीली-गैस सिलेंडर के दामों में 250 रूपये की बढोत्तरी

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन ही होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को कोयला भट्टी के दिनों की तरफ लौटाने का इंतजाम कर दिया है। नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 250 रूपये का भारी भरकम इजाफा कर दिया है। हालांकि राहत की बात यह रही है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने से पेट्रोलियम कंपनियों ने आज परहेज रखा है।

देश में डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस का कारोबार कर रही पेट्रोलियम कंपनियां लोगों को कहीं से भी राहत देने को तैयार नहीं है। डीजल, पेट्रोल के दामों में पिछले 10 दिनों में 9 बार बढ़ोतरी कर चुकी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज शुक्रवार को नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 250 रूपये की बढ़ोतरी कर होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को जेब ढीली करने के लिए कह दिया है। 19 किलो वजन के सिलेंडर की कीमत अब 2553 रूपये चुकानी पड़ेगी। राहत की बात यह रही है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कोई बढ़ोतरी नहीं करके देशवासियों पर बड़ा उपकार किया है।

इससे पहले 22 मार्च को ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए थे। यदि राजधानी दिल्ली की बात करें तो घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 949 रुपए 50 पैसे हैं। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंट पर इसका प्रभाव आम ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा क्योंकि लागत में इजाफा होने से होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक इस खर्च को ग्राहकों की जेब से ही निकालेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top