ऑटो सेवा को रफ्तार देगी UBER इंडिया

ऑटो सेवा को रफ्तार देगी UBER इंडिया

नई दिल्ली। ऑटो यात्रा में इजाफे की अपनी सफलता से उत्साहित उबर इंडिया अपनी रणनीति पर पुनः ध्यान दे रही है ताकि वह इस कारोबार को बढ़ावा देते हुए इसका विस्तार उन शहरों में कर सके जहां देश भर में उसकी टैक्सी सेवा उपलब्ध है। यह अन्य उभरते हुए देशों में भी व्यापक रूप से किराये पर वाहन देने वाले अपने उस कारोबारी मॉडल के प्रतिरूप पर भी विचार कर रही है जिसे इसने हाल ही में भारत में शुरू किया है। वर्तमान में जिन 89 शहरों में उबर मौजूद है और परिचालन कर रही है उनमें से 38 शहरों में उबर ऑटो सेवा उपलब्ध है और अगरतला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, लखनऊ, ग्वालियर तथा जबलपुर में इसकी नई शुरुआत हो रही है।

उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने पदभार संभालने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में कहा कि हमारा उद्देश्य कार्यान्वयन को गति प्रदान करना है ताकि हमारी ऑटो सेवाएं उस हर शहर में उपलब्ध हो सके, जहां हम परिचालन कर रहे हैं। हम हर महीने नए शहरों को शामिल कर रहे हैं। सिंह बताते हैं कि ऑटो की मांग पहले ही कोविड-19 के स्तर के 80 से 100 प्रतिशत के बीच हो चुकी है। उभरते बाजार खंड में उबर ने शीघ्र ही बांग्लादेश में उबर ऑटो को फिर से शुरू करने का फैसला किया है जहां इसके 90 प्रतिशत ऑटो भारत में निर्मित होंगे। यह नाइजीरिया, मध्य पूर्वी देशों और मिस्र में भी अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसी योजना भारत में ऑटो सेवा संबंधित नए उत्पाद पेश करने की है जिसे उभरते हुए अन्य वैश्विक बाजारों में भी दोहराया जा सकता है।

epmty
epmty
Top