देश के दो और बैंकों का होगा आपस में विलय- डील हो चुकी है तय

देश के दो और बैंकों का होगा आपस में विलय- डील हो चुकी है तय

मुंबई। देश के दो और बैंकों ने आपस में विलय करने का ऐलान किया है। विलय करने के लिए हुई डील के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 41 फ़ीसदी निर्धारित की गई है। इस विलय में कंपनी के शेयर होल्डर एवं क्रेडिटर्स यानी कर्ज लेने वाले लोग भी शामिल होंगे।

सोमवार को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन यानी एचडीएफसी एवं एचडीएफसी बैंक की ओर से बताया गया है कि इन दोनों कंपनियों ने आपस में विलय का फैसला किया है। एचडीएफसी को एचडीएफसी बैंक में विलय को आज हुई बोर्ड की बैठक में विधिवत मंजूरी दे दी गई है।

एचडीएफसी की ओर से कहा गया है कि प्रस्तावित डील का मकसद एचडीएफसी बैंक के हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो को और अधिक बेहतर बनाते हुए ग्राहकों की संख्या को बढ़ाना है। एचडीएफसी और एच डी एफ सी बैंक का यह विलय वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी अथवा तीसरी तिमाही तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस डील के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 41 फ़ीसदी निर्धारित की गई है। दोनों कंपनियों के बीच में विलय के अंतर्गत कंपनी के शेयर होल्डर एवं क्रेडिटर यानी कर्ज लेने वाले लोग इस विलय में शामिल होंगे।

epmty
epmty
Top