दो बच्चों ने "कोडिंग पाठशाला 2020" में टॉप 20 पाया स्थान

दो बच्चों ने कोडिंग पाठशाला 2020 में टॉप 20 पाया स्थान

पणजी। गोवा के दो बच्चों को हाल ही में आयोजित हुये देश के सबसे बड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम "कोडिंग पाठशाला 2020" में शीर्ष 20 में जगह मिली है।

यहां जारी बयान के अनुसार यंग इंडियन्स ने जबलपुर स्मार्ट सिटी इंक्यूबेशन सेंटर, एलएनसीटी और सिन्फी सिस्टम्स के सहयोग से हाल ही में छह से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 21 दिनों तक 'फ्री कोडिंग क्लासेज-कोडिंग पाठशाला' का आयोजन किया था। यह देश का सबसे बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम था।

यंग इंडियन्स ने जबलपुर स्मार्ट सिटी इंक्यूबेशन सेंटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण पर काम करते हुये देश में छह से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ऑनलाइन कोडिंग पाठशाला के 21 सत्र आयोजित किये।

गोवा से 48 छात्रों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया था जिनमें से दो बच्चों- युग दलवी और फिया फर्नांडिस ने देश में शीर्ष 20 में जगह बनाई।

epmty
epmty
Top