यात्रियों पर किराए में बढ़ोतरी की तलवार-रोडवेज का किराया बढ़ाने की तैयारी

यात्रियों पर किराए में बढ़ोतरी की तलवार-रोडवेज का किराया बढ़ाने की तैयारी

लखनऊ। महंगाई से चौतरफा जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को किराए में बढ़ोतरी का तोहफा देने की तैयारी रोडवेज द्वारा शुरू कर दी गई हैं। डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी नहीं होने के बावजूद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपनी बसों के यात्रियों पर किराए का बोझ डालने की तैयारियों में शिद्दत के साथ जुट गया है।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से बसों में सफर करने वाले यात्रियों की जेब हल्की करने का मुकम्मल इंतजाम कर लिया गया है। डीजल और पेट्रोल के दामों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होने के बावजूद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों को महंगाई का झटका देने की तैयारी में जुटा हुआ है। बसों का किराया महंगा करने का प्रस्ताव परिवहन निगम द्वारा तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। शासन की ओर से मंजूरी के रूप में किराया बढाने की हरी झंडी मिलते ही रोडवेज की बसों का सफर 20 पैसे प्रति किलोमीटर महंगा हो जाएगा। परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि पिछले दिनों परिवहन मंत्री के साथ की गई बैठक के दौरान रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी किए जाने के सिलसिले में विधिवत चर्चा की जा चुकी है। माना जा सकता है कि राज्य के परिवहन मंत्री भी यात्रियोें पर किराये का बोझा डालकर सरकार के खजाने को भरने के पक्ष में है।

epmty
epmty
Top