लगातार दूसरे दिन लुढ़के शेयर बाजार

लगातार दूसरे दिन लुढ़के शेयर बाजार

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर, पावर, यूटिलिटीज, आईटी और टेक सहित अधिकांश समूह में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 273.51 अंक फिसल कर 52578.76 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 78 अंक गिरकर 15746.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह ही मझौली कंपनियों में भी तेज बिकवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत उतर कर 22879.34 अंक पर रहा। छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत कम बिकवाली हुई जिससे स्मॉल कैप 0.11 फ़ीसदी गिरकर 26485.13 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3374 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1673 लाल निशान में और 1590 हरे निशान में रहे जबकि 111 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें हेल्थ केयर 2.90प्रतिशत, पावर 1.51प्रतिशत, यूटिलिटीज 0.84 प्रतिशत, टेक 0.32 प्रतिशत और आईटी 0.20 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में मात्र तीन समूह है जिसमें सबसे अधिक धातु में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अधिकांश प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 4.22 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.54 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान के निक्की में 0.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

जारी वार्ता

बीएसई का सेंसेक्स 143 अंकों की बढ़त के साथ 52995.72 अंक पर खुला। कारोबार के बीच में 53000 अंक के स्तर को पार करते हुए 53024.70 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि दोपहर के बाद बिकवाली शुरू हो गई जिससे सेंसेक्स 52433.18 अंक के निचले स्तर तक लुढक गया। अंत में यह पिछले दिवस के 52852.27 अंक की तुलना में 0.52 प्रतिशत अर्थात 273.51 अंक गिरकर 52578.76 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 116 अंकों की बढ़त के साथ 15807.50 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15881.55 अंक के उच्चतम और 15701 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले सत्र के 15824.45 अंक की तुलना में 0.49 प्रतिशत अर्थात 78 अंक उतर कर 15746.45 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 33 गिरावट में रही जबकि 17 कंपनियां बढ़त बनाने में कामयाब रही।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 19 कंपनियां गिरावट में और एक ग्यारह कंपनियां बढ़त में रहे गिरावट में रहने वालों में डॉ रेड्डीज 10.44 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.23 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.44 प्रतिशत, सन फार्मा 2.21 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.19 प्रतिशत, महिंद्रा 1.19 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.17 प्रतिशत, आईटीसी 1.16 प्रतिशत, रिलायंस 1.13 प्रतिशत, एयरटेल 0.72 प्रतिशत, एचसीएल 0. 72 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.61 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.58 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.54 प्रतिशत, टीसीएस 0.51 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 0.26 प्रतिशत, पावर ग्रिड 0.19 प्रतिशत और इंफोसिस 0.09 प्रतिशत शामिल है।

बढ़त में रहने वालों में टाटा स्टील 2.50 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.15 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.45 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.12 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.89 प्रतिशत, एल टी 0.65 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.52 प्रतिशत, टाइटन 0.51 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.19 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.13 प्रतिशत और मारूति 0.08 प्रतिशत शामिल है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top