पेट्रोल के करीब जा पहुंचे सीएनजी के दाम-रसोई गैस भी हो गई महंगी

पेट्रोल के करीब जा पहुंचे सीएनजी के दाम-रसोई गैस भी हो गई महंगी

नई दिल्ली। पहले से चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को सरकार की ओर से सीएनजी के साथ-साथ घरेलू गैस के रूप में काम आने वाली पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी करके एक साथ दोहरा झटका दिया गया है। ग्रीन गैस लिमिटेड की ओर से जहां सीएनजी के दामों में 5 रूपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। वहीं घरेलू गैस पीएनजी के रेट में भी 4 रुपए 75 पैसे का इजाफा कर दिया गया है।

सोमवार को ग्रीन गैस लिमिटेड की ओर से पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को एक बार फिर से सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी करते हुए दोहरा झटका दिया गया है। कंपनी की ओर से बढाए गए दामों के मुताबिक वाहन चालको को जहां अब सीएनजी खरीदने के लिए 5 रूपये प्रति किलो अतिरिक्त रूप से खर्च करने पड़ेगे वहीं घरेलू गैस के रूप में पीएनजी का इस्तेमाल कर रही महिलाओं को भी रसोई का चूल्हा जलाने के लिए 4 रूपये 75 पैसे का खर्च अतिरिक्त तौर पर झेलने को मजबूर होना पड़ेगा।

पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में आज सोमवार को की गई बढ़ोतरी किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सीएनजी के दाम अब डीजल को पार करते हुए पेट्रोल के रेट के अत्यंत करीब पहुंच चुके हैं। यदि इसी तरह से दाम बढने का सिलसिला चलता रहा तो जल्द की सीएनजी पेट्रोल को दामोेेेेेेेेेेें के मामले में पछाडकर टॉप पर काबिज हो जायेगी।

epmty
epmty
Top