महंगाई का मिजाज लगातार हो रहा गरम-साबुन और डिटर्जेंट से लेकर सब महंगा

महंगाई का मिजाज लगातार हो रहा गरम-साबुन और डिटर्जेंट से लेकर सब महंगा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। महंगाई से लोगों का पीछा छूटता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। दीपावली पर्व की पांच दिवसीय श्रंखला के बाद बाजार में आकर पसरी महंगाई के चलते फुटकर बाजार में साबुन और डिटर्जेंट से लेकर मिल्क पाउडर तक महंगा हो गया है। हालात ऐसे हो चले हैं की ब्रांडेड साबुन की कीमत 35 से 36 रूपये तक हो गई है। कपड़े धोने के काम आने वाला डिटर्जेंट पाउडर भी 28 से बढ़कर 35 रुपए प्रीति 500 ग्राम तक पहुंच गया है।

कोरोना काल के बाद से लगातार बाजार में महंगाई को लेकर आग लगी हुई है। 150 ग्राम की ब्रांडेड साबुन की टिकिया 28-30 रुपए से बढ़कर 35 से 36 रुपए तक हो गई है। डिटर्जेंट पाउडर के दामों ने भी आगे बढ़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। 500 ग्राम डिटर्जेंट पाउडर का पैकेट 28 रुपए से बढ़कर 35 रुपए पर पहुंच गया है। 46 से लेकर 48 रुपए में मिलने वाला एक किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर 60 रुपए का हो गया है। एफएमसीजी कारोबारियों के मुताबिक पिछले दिनों संपन्न हुई दीपावली पर्व की पांच दिवसीय श्रंखला के बाद पर कंपनियों की ओर से 5 से 10 प्रतिशत दाम बढ़ा दिए गए हैं। बच्चों के काम आने वाला ब्रांडेड मिल्क पाउडर जो अप्रैल माह में 400 ग्राम का पैकेट 320 रूपये में मिल रहा था, उसकी कीमत अब बढ़कर 350 रुपए हो गई है। हींग बेचने वाली एक कंपनी ने अपनी सौ ग्राम डिब्बी की कीमत 110 रुपए करते हुए वजन में कमी कर 70 ग्राम कर दी है। इसी तरह 5 रूपये की मिलने वाली ब्रांडेड दालमोठ का वजन 25 ग्राम से घटाकर 22 ग्राम कर दिया गया है।





epmty
epmty
Top