टाटा मोटर्स और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी की साझेदारी

टाटा मोटर्स और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी की साझेदारी

नई दिल्ली। शेयर्ड मोबिलिटी की बढ़ती मांग के बीच वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी के साथ दिल्ली-एनसीआर में ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके लिए उसको 3500 एक्सप्रेस टी ईवी के आपूर्ति का आर्डर मिला है। यह आर्डर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की महत्वूर्ण उपलब्धि है क्योंकि अब ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता पर्यावरण-हितैषी वाहनों में सफर को प्राथमिकता देने लगे हैं।

टाटा मोटर्स में इलेक्ट्रिक वाहन (कॉमर्शियल) के प्रमुख रमेश दोराईराजन ने कहा, "एक्सप्रेस-टी ईवी के साथ टाटा मोटर्स ने अपने फ्लीट ग्राहकों के लिए विशेष रूप से इलेक्ट्रिक सेडान का विकास किया है। दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को विकसित करने के लिए उनके निरंतर प्रयास के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है। एक्सप्रेस-टी-ईवी वाहन आदर्श आकार की बैटरी के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सोल्यूशन दिया गया है, जो वाहनों के स्वामित्व की कम लागत को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक वाहनों में यूजर्स को पूरा आराम और सुरक्षा मिलती है, जो इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के मालिकों और संचालकों के लिए एक आकर्षक ऑफर बनाता है। हमने हाल ही में सड़क पर 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की महत्वकपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि हमारे नए इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ताओं को काफी पसंद आ रहे हैं और वह इन्हें अपनाने की दिशा में जबर्दस्त रेस्पॉन्स दे रहे हैं। यह ऑर्डर इलेट्रिक वाहनों को मेन स्ट्रीम में लाने की हमारी योजना को और मजबूती प्रदान करेगा।"

इलेक्ट्रिक वाहनों के अतिरिक्त बेड़े से अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, "हाल ही में 2.5 करोड़ डॉलर की सीरीज ए फंडिग के साथ ब्लूस्टार मोबिलिटी के पास पूंजी की पर्याप्त व्यवस्था है और दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में हम स्थिरता से विकास कर रहे हैं। टाटा मोटर्स हमारे जैसे युवा स्टार्टअप के लिए बेहतरीन पार्टनर है। दुनिया भर में सप्लाई चेन के संकट के समय टाटा मोटर्स ने प्रमुख रूप से हमारे विकास की रफ्तार को समर्थन प्रदान किया। टाटा मोटर्स के साथ इस समझौते ने इलेक्ट्रिक वाहनों में सफर के हमारे विश्वास को और मजबूत किया है। इस साझेदारी ने हमें तेजी से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया है।"

ऑल-न्यू एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान 21.5 किलोवॉट और 16.5 किलो वॉट बैटरी से लैस हैं। यह दो रेंज, 213 किलोमीटर और 165 किलोमीटर की माइलेज देती है। एक्सप्रेस टी-ईवी जीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी के साथ मिलते हैं। एक्सप्रेस–टी ईवी की 16.5 किलोवॉट और 21.5 किलोवॉट की बैटरी को क्रमशः 90 मिनट और 110 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जहां इसे फास्ट चार्जिंग का उपयोग करते हुए तेजी से चार्ज किया जा सकता है, वहीं किसी भी 15 ए प्लग पॉइंट से सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकता है।


वार्ता

epmty
epmty
Top