एयर इंडिया का नियंत्रण टाटा समूह इस सप्ताह ले सकता है अपने हाथ में

एयर इंडिया का नियंत्रण टाटा समूह इस सप्ताह ले सकता है अपने हाथ में
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। टाटा समूह सरकारी क्षेत्र की विमानन सेवा कंपनी एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इस प्रक्रिया में सरकार के अंतर्गत इस विमानन कंपनी की अंतिम बैलेंस शीट को कुछ एक दिन में अंतिम रूप दिया जा सकता है।

अधिकारियों के अनुसार एयर इंडिया का नियंत्रण दूसरे हाथ में जाने से पहले अंतिम लेखा-जोखा को आवश्यक मंजूरी देने के लिए 27-28 जनवरी को इसके निदेशक मंडल की बैठक होने की संभावना है। अपने समय के इस अंतिम लेखा-जोखा की पुष्टि के बाद वर्तमान निदेशक मंडल के सदस्य इस्तीफा दे देंगे।

एयर इंडिया के निदेशक (वित्त) विनोद हेजमादी ने कंपनी के कुछ अधिकारियों को लिखा है कि आज (सोमवार को) दिन के अंत तक एयरलाइन का समापन लेखा-जोखा तैयार कर देना है। उन्होंने लिखा, "एयर इंडिया का विनिवेश अब 27 जनवरी, 2022 को तय किया गया है। इसलिए 20 जनवरी 2021 की तिथि तक का लोखा जोखा आज 24 जनवरी को उपलब्ध कराया जाना है ताकि टाटा समूह द्वारा इसकी समीक्षा की जा सके और बुधवार तक इसमें कोई भी बदलाव किया जा सकता है।"

गौरतलब है कि टाटा समूह की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस और ग्राउंड-हैंडलिंग संयुक्त उद्यम एआईएसएटीएस के साथ एयर इंडिया का अधिग्रहण करने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की सफल बोली लगायी है।

आशय पत्र (एलओआई) जारी करने के बाद, सरकार ने अक्टूबर में टाटा समूह के साथ एयरलाइन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए थे।


वार्ता

epmty
epmty
Top