अपनों से बात करना अब हुआ और अधिक महंगा-इस कंपनी ने बढ़ाई दरें

अपनों से बात करना अब हुआ और अधिक महंगा-इस कंपनी ने बढ़ाई दरें

मुंबई। मोबाइल के माध्यम से अपनों से बात करना अब लगातार महंगा होता जा रहा है। भारती एयरटेल के बाद कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने स्वयं को कर्जे से उबारने के लिए ग्राहकों की जेब ढीली करने की योजना बनाते हुए मोबाइल कॉल और डाटा दरों में 20 से 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की है।

मंगलवार को दूरसंचार क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने सभी प्लान के भीतर मोबाइल कॉल और डाटा दरों में 20 से 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि बढ़ाई गई दरें आगामी 25 नवंबर से प्रभावी हो जाएंगी। कंपनी द्वारा 28 दिनों की अवधि के लिए रिचार्ज का न्यूनतम मूल्य 25.31 प्रतिशत बढ़ाकर 79 रूपये से सीधा 99 रुपए का कर दिया गया है। वोडाफोन आइडिया ने अपने लोकप्रिय अनलिमिटेड श्रेणी के प्लान की दरों में 20 से 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा सीमा वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत 25 नवंबर से 269 रुपए हो जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत ग्राहकों से 219 रुपए वसूली जा रही है। इसके अलावा 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा के साथ 84 दिनों की वैधता वाले टैरिफ प्लान की कीमत अब ग्राहकों को 599 रुपए के बजाय 719 रूपये चुकानी होगी।



epmty
epmty
Top